अपनी बेटी ज्योति को न्याय दिलाने के लिए भटक रही माँ
7 मार्च को एसपी को आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई
झाबुआ के सिद्धेश्वर कॉलोनी में रहने वाली, ज्योति राठौर 5 मार्च को अपने घर में जल गई थी, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 मार्च को बड़ौदा में उपचार के दौरान ज्योति की मृत्यु हो गई, उसके बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस कार्यालय जाकर, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को आवेदन दिया था। जिसमें ज्योति के पति पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, और 2 दिनों में बेटी के गुनाहगारों पर कारवाई करने का निवेदन किया था, लेकिन दो दिवस गुजर जाने के बाद भी, किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने पर, झाबुआ उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित, जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन देने पहुंचे।
बेटी ज्योति को न्याय दिलवाने के लिए, मां के साथ परिजन ज्ञापन देने के लिए इंतजार कर रहे थे, तभी ज्योति की मां बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। प्रभारी मंत्री अपना उद्बोधन खत्म करके सीधे ज्योति की मां के पास जाकर, जमीन पर बैठ गए. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार की सारी बात सुनी, प्रभारी मंत्री ने ज्योति के परिवार को विश्वास दिलाएं कि, उचित कार्रवाई होगी, और ज्योति को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. आप मुझ पर विश्वास करें, ज्योति मेरी भी बहन बेटी जैसी थी। ज्योति के परिजनों ने बताया, 3 दिन हो गए, पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं, की हमें मजबूर होकर प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने आना पड़ा।