महावीर जयंती के पावन अवसर पर विराट युवा कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
2 Min Read

 

आज कल के लड़का कमाल कर राये- बुंदेली कवि भूपेंद्र
महावीर जयंती के पावन अवसर पर विराट युवा कवि सम्मेलन कार्यक्रम झलोन

 

भगवान महावीर स्वामी के 2621 में जन्मकल्याणक की संध्या पर झालोन स्थित श्री चंदाप्रभु जिनालय के प्रांगड़ में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जबेरा विधायक धमेंद्र सिंह लोधी एवम अध्यक्षता भूपेंद्र जैन ने की, कवि सम्मेलन के प्रारम्भ हटा की कवियत्री पलक जैन ने महावीर वंदना के साथ मंगलाचरण किया, बालाघाट से आये अभिसेक दुआरा उत्कृष्ट साहित्य लेखनी से शाकाहार और देश की वर्तमान परिस्थितियों पर तीखे व्यंग किये, सगरा के अमन अक्षर के चुटकुलों ने श्रोताओं को हसने पर मजबूर कर दिया, वही दमोह से पधारे हास्य श्री भूपेंद्र जैन की बुंदेली रचनाओं ने कार्यक्रम में समा बांध दिया आज कल के लड़का कमाल कर रहे ,दद्दा बौ के रूपाइयो से दिन रात खेल रहे सट्टा, गजब हो गव भैया एक जेब मे माचस दूसरी में कट्टा व्यंग ने खूब वाहवाही लूटी,कार्यक्रम का संयोजन कर रहे सजल झलोन ने श्रृंगार रस युवाओं के मन को प्रसन्न कर दिया, संचालन कर रहे अनेकांत आदित्य के मुक्तकों ने पूरे आयोजन को सफलता की और अग्रसर किया, उक्त कवि सम्मेलन की विशेष बात रही कि सभी कवियों ने मर्यादित शब्द शैली में अपनी बात श्रोताओं तक पहुचाई इसके पूर्व सभी कवियों का सम्मान झलोन जैन समाज दुआरा श्री फल तिलक लगाकर किया गया कार्यक्रम में शामिल भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत सिंह लोधी सांसद प्रतिनिधि अनूप सिंह लोधी डॉ परम सिंह विवेक जैन कैलाश सिह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह मुकेश जैन रूप लाल विश्वकर्मा भोजराज जैन एवं मंडल के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता भी कार्यकर्ता कवि सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे झलोन समाज और से जबेरा विधायक वा तेजगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं का केसरिया दुपट्टा डाल कर स्वागत किया गया.

Share This Article
Leave a Comment