वर्तमान समय में मैहर क्षेत्र का बरहिया-बठिया इलाका अवैध उत्खनन के सारे रिकॉर्ड तोड़ डालने पर अमादा है। सबसे मजेदार बात यह है कि यहां पर अवैध खनन का सारा कारोबार वही कर रहे हैं जिन लोगों ने वैध लीजों का चोला ओढ़ रखा है। कहने को तो इनके पास शासन द्वारा स्वीकृत लीजें हैं लेकिन हकीकत यह है कि ये लीजें दिखाने मात्र के लिए हैं और उत्खनन कार्य इन्हीं लीजों की आड़ में पूरे क्षेत्र में दिलेरी से किया जा रहा है । मैहर के बठिया-बरहिया क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता का चूना
पत्थर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, ये लीजधारी पिटपास तो अपनी स्वीकृत खदानों से काटते हैं पर माइनिंग और सप्लाई का काम पूरे इलाके में अवैध रूप से करते हैं। यदि इनके लीजों की विधिवत जांच की जाये तो सारी सच्चाई सामने आ जाये । चोरी जालसाजी का पूरा पत्थर जिले के एक प्रसिद्ध उद्योगपति के सीमेंट प्लांट में खपाया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस उद्योग में तीन पांच के इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुछ खास गुर्गे कुंडली मारकर बैठे हैं और कंपनी प्रबंधन को दिग्भ्रमित कर अपनी काली करतूतों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शासन-प्रशासन एवं माइनिंग से सम्बंधित केन्द्र एवं राज्य के भारतीय खान ब्यूरो तथा भौमिक एवं खनिकर्म जैसे विभाग यह सब देखते हुए भी ना जाने किन मलाईदार या राजनैतिक रसूख वाले कारणों से आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं । यह एक अति संवेदनशील तथा गंभीर मुद्दा है जिस पर तत्काल कार्यवाही की आवश्यकता है।
वैध लीजों की आड़ में अवैध खनन का अड्डा बना मैहर का बठिया-बरहिया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a Comment
Leave a Comment