आंचलिक खबरें के पत्रकार कपिल धाकड़ की खबर का फिर हुआ असर*
खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी झांसी रोड आईटीआई के पास से आ रही है. यहां आंचलिक खबरें के पत्रकार कपिल धाकड़ की खबर का फिर हुआ असर, मामला झांसी रोड आईटीआई के पास का है. यहां 2 साल से सड़क के खुदी पड़ी थी, गिट्टी और धूल खाने के लिए, जहां के आसपास के लोग मजबूर थे. लेकिन अफसोस सब जगह शिकायत करने के बाद फिर भी, इस सड़क का समाधान नहीं हुआ. जब जाकर जहां के रहने वाले लोगों ने, इस सड़क की शिकायत मीडिया का सहारा लेकर, पत्रकार अरशद अली से खबर प्रकाशित करवा कर, श्रीमंत महाराजा यशोधरा राजे सिंधिया जी तक खबर पहुंचाई. इस सड़क की शिकायत पहुंचते ही, जनता को महाराज साहब का आशीर्वाद मिला. और हो गया सड़क का काम चालू. जो 2 साल से रुका पड़ा था, ठेकेदार द्वारा फिर से चालू करा दिया. सड़क का काम चालू होते देखकर, जहां से निकलने वाले एवं आसपास के रहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. आसपास के लोगों ने जब ट्रैक्टर से काम कर रहे, अमर सिंह शाक्य से पूछा के, यह रोड कहां से कहां तक डालेगी अमर सिंह ने बताया, यह सड़क घोड़ा चौराहे से हवाई पट्टी तक बनाई जाएगी. बोले यह काम 2 साल से रुका हुआ पड़ा था. जिसे फिर से चालू कर दिया गया है. झांसी रोड ईदगाह के पास रहने वाले, वार्ड वासियों ने, श्रीमंत महाराज साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. खबर श्रीमंत महाराज साहब तक पहुंचाने के लिए, आंचलिक खबरें के पत्रकार कपिल धाकड़ को भी धन्यवाद दिया. एवं आभार व्यक्त किया.