जनजाति गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 17 at 2.49.17 PM

 

झाबुआ , जिला पंचायत झाबुआ के नवनिर्मित सभा ग्राम में जनजाति गौरव दिवस मध्य प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम के नायक भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव,अपर कलेक्टर एस.एस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग गणेश भाभर जनप्रतिनिधि के रूप में जनपद पंचायत झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती कमोदी हरु भूरिया ,जिला पंचायत सदस्य बहादुर भाई हटीला, रामपाल सिंह चैहान के द्वारा समारोह का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया ।WhatsApp Image 2022 11 17 at 2.49.16 PM

15 नवंबर का दिन जनजाति समाज के लिए वास्तविकता में गौरव दिवस बन गया, जब राज्य सरकार ने पंचायत उपबंध नियम 2022 लागू कर अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम सभाओं को अधिकार संपन्न बना दिया। समारोह स्थल पर शहडोल में आयोजित राज्यस्तरीय जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू को राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की उपस्थिति में पैसा अधिनियम नियमावली की प्रथम प्रति सौंपी। इसका सीधा प्रसारण समारोह स्थल पर देखा गया और सुना गया ।
समारोह स्थल पर शालाओं के बच्चों के द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । जिसका सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की ।WhatsApp Image 2022 11 17 at 2.48.51 PM
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग गणेश भाभर, प्राचार्य कन्या माध्यमिक विद्यालय झाबुआ श्रीमती सीमा त्रिवेदी, जिला होमगार्ड अधिकारी एसडी पिल्लई आदि जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी ,कर्मचारी के साथ शालाओं के प्राचार्य शिक्षक और छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment