आरोग्य भारती झाबुआ शाखा मालवा प्रांत द्वारा एक दिवसीय निशुल्क बाल विकलांगता निवारण जांच एवं सर्जरी शिविर का होगा आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 23 at 11.54.09 AM

 

झाबुआ, 11 दिसंबर, रविवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा में लगेगा कैंप
झाबुआ। आरोग्य भारती झाबुआ शाखा मालवा प्रांत द्वारा बाल विकलांगता निवारण जांच एवं सर्जरी शिविर का आयोजन आगामी 11 दिसंबर, रविवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रंगपुरा पर किया जा रहा है। जिसका समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रखा गया है।
जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी डॉ. सुमित सोनी एवं सह-प्रभारी डाॅ. वैभव सुराना ने बताया कि इस दौरान शारीरिक रूप से दिव्यांग, विशेषकर ऊपरी (हाथ) एवं निचले (पैर) अंग से विकृत 15 वर्ष या उससे कम आयु के बालक-बालिकाओं की जांच की जाएगी एवं जांच में सर्जरी के लिए अनुकूल और उपयुक्त पाए जाने के बाद उन चयनित बच्चों का ऑपरेशन इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में निःशुल्क करवाया जाएगा। षिविर में सभी जरूरतमंद हितग्राहियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जरूरतमंद अधिकाधिक लाभ ले
सभी इस अनुपम अवसर का लाभ ले, यह आरोग्य भारती संस्था की मंशा है। शिविर में पंजीयन एवं अधिक जानकारी हेतु प्रभारी डॉ सुमित सोनी से मोबाईल नंबर 99931-41808, सह-प्रभारी डाॅ. वैभव सुराना से मोबाईल नंबर 94245-02921, विषेश सहयोगी डॉ राकेश नायक से मोबाईल नंबर 99262-25119 एवं डॉ. अमित मेहता से मोबाईल नंबर 98276-57009 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment