जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा उमरियापान क्षेत्र में सैकड़ों निवेशकों को झांसा देकर ठगने वाली चिटफंड कंपनी के संचालक नरेंद्र पौराणिक सहित तीन अन्य एजेंटों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।जहा से न्यायालय ने चिटफंड कंपनी के संचालक सहित तीन अन्य एजेंटों को जेल भेजा है।
थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि उमरियापान के कटरा बाजार स्थित एक कमरे में संचालित शिखर सहकारी साख समिति संचालक नरेंद्र पौराणिक सहित अन्य एजेंटों ने उमरियापान क्षेत्र में सैकड़ों लोंगो के खाता खुलवाकर रुपयों का निवेश किया। समय अवधि पूर्ण होने पर समिति संचालक सहित एजेंटों द्वारा निवेशकर्ताओं को ब्याज सहित रुपये नहीं लौटाए गए।रुपये न मिलने से परेशान सैकड़ों निवेशकों ने एसपी- कलेक्टर सहित उमरियापान पुलिस थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर उमरियापान पुलिस ने मामले की जांच किया और चिटफंड कंपनी के संचालक नरेंद्र पौराणिक, सहित एजेंट मनीष पौराणिक, मुकेश चौरसिया, अंशुल चौरसिया के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज कर कार्रवाई किया था।