रमेश कुमार पाण्डे
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को द्वितीय किश्त का वितरण 3 फरवरी को
जिला कटनी – कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र दिनांक 30 जनवरी अनुसार माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा 3 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 2022-23 की द्वितीय किश्त के लाभ का वितरण किया जाना है। कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं ब्लाक स्तर पर किये जाने के निर्देश दिए गए है।
अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर एवं बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सभी ग्राम पंचायतों मे कार्यक्रम का प्रसारण कराने, हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया है। जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख व सुन सकते है।