Jhunjhunu जिले में 15 दिसम्बर से चलने वाले विशेष अभियान ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के तहत गांव की चौपाल पर ही जिला प्रशासन की ओर से केन्द्र सरकार की 19 योजनाओं का पात्रता के अनुरूप लाभ दिया जाएगा। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर लगने वाले इन विशेष शिविरों में पहले से लाभान्वित लोगों के अनुभव शेयर करने के साथ ही अन्य पात्र लोगों को भी लाभ दिया जाएगा।
जिला बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई
केन्द्र सरकार की ओर से जिले में 15 दिसम्बर से शुरू हो रहे इस अभियान के संबंध में शुक्रवार को जिला Collector बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई। कलेक्टे्रेट सभागार में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला Collector ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियो से कहा कि वे 15 दिसम्बर से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लेवें। जिला स्तरीय अधिकारी अपने ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक के कर्मचारियों को एक्टिव मोड़ पर रखे।
सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम से जोड़़ने के साथ ही योजनाओं के पात्र लोगों को भी शिविर तक लाना सुनिश्चित करें, ताकि वहां पर उनका आवेदन करवाकर उनको लाभान्वित किया जा सकें। जिला Collector ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिविर वाले दिन वे केवल नए आवेदन लेने तक ही सीमित नहीं रहे, शिविर के दौरान ही ऋण संबंधित स्वीकृति भी प्रदान करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि अन्य विभागों की ऋण योजनाओं के पेंडिंग प्रकरणों का भी शिविर के दौरान आवश्यक रूप से निस्तारित किया जाए।
जिला Collector ने की अपील ः जिला Collector बचनेश अग्रवाल ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने पेंडिंग ऋण आवेदन के संबंध में संबंधित बैंक की शाखा में सम्पर्क करें और जिन दस्तावेजों की कमी है उनकी पूर्ति करें, ताकि शिविर के दौरान उनका ऋण स्वीकृत कर उन्हें लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की पात्रता रखने वाले लोगों का अभी से चिन्हिकरण कर उनके आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर लेवें।
अभियान के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि शिविर की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। श्ििवरि में विभागावार स्टॉले लगाई जाएंगी, जहां पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्रता के अनुरूप उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 4 प्रचार वैन आने की संभावना है। प्रत्येक एक वैन एक दिवस में दो ग्राम पंचायतों में जाकर प्रचार -प्रसार करेंगी।
जिला Collector ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड वाईज प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला Collector मुरारी लाल शर्मा, सीईओ जवाहर चौधरी सहित शिविर के लिए चिन्हित योजनाओं के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
- आयुष्मान भारत
- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
- दीनदयाल अंत्योदय योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- पीएम उज्ज्वला योजना
- पीएम विश्वकर्मा
- पीएम किसान सम्मान
- किसान क्रेडिट कार्ड
- पीएम पोषण अभियान
- हर घर जल- जल जीवन मिशन
- जन धन योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- पीएम सम्मान निधि
- पीएम मुद्रा लोन
- स्टार्टअप इंडिया
- स्वच्छ भारत योजना
- उजाला योजना
सौभाग्य योजना : सरकार की ऋण योजनाओं में प्रगति लाए बैंक – जिला Collector
झुंझुन, 08 दिसम्बर। जिला स्तरीय समीक्षा एवं परामर्श समिति झुंझुनू की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को जिला Collector बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन हुई। जिला Collector ने सख्त निर्देश देते हुए सभी बैंक अधिकारियो से कहा कि केन्द्र एवं राज्य सकार द्वारा विभिन्न प्रायोजित ऋण योजनाओं में प्रगति लाए, अन्यथा उनके विरूद्व कार्यवाही करने की अनुशंषा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 50 हजार तक के ऋण राशि के आवेदनों को पेंडिंग नहीं रखे, उनका त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ अभियान से पहले वे ग्राम पंचायत वार ऋण आवेदनों को चिन्हित कर उनके निस्तारण की पॉलिसी बनाएं और शिविर के दौरान केवल आवेदन लेने तक ही सीमित ना होकर स्वीकृति तक की प्रक्रिया अपनाएं।
बैठक में वार्षिक साख योजना 2023-24 के आधारभूत आंकडो की समीक्षा
प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करने के साथ ही जिले मे कार्यरत सभी बैंकों के ऋण जमा अनुपात पर चर्चा, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रायोजित ऋण योजनाओं की समीक्षा, महिला सशक्तिकरण अभियान एवं सुशासन के लिए नवाचार ‘‘मिशन शी‘‘ स्वरोजगार के माध्यम से महिलाओं का समग्र विकास पर समीक्षा, घर-घर केसीसी अभियान, विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित अन्य बिन्दूओं पर चर्चा की गई।
बैठक में अति. जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि वी. के गुप्ता, बीओबी के क्षेत्रीय प्रमुख दिनेश आर्य, अग्रणी जिला प्रबंधक गोपाल प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड राजेश मीणा, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रमुख सज्जन सिहाग, अग्रणी जिला कार्यालय के संजय सैनी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लैंगिक उत्पीड़न मुक्त कार्यस्थल सप्ताह के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
झुंझुन, महिला अधिकारिता विभाग झुन्झुनूं की ओर से जिले में चलाए जा रहे लैंगिक उत्पीड़न मुक्त कार्यस्थल अभियान के तहत जिले के नवलगढ़ ब्लाॅक में पंचायत समिति, राजकीय उ.मा.वि. पबाना, डुण्डलोद मण्डी राजकीय विद्यालय आदि स्थानों पर ‘‘यौन उत्पीड़न को ना कहें‘‘ पर कार्यशालाऐं आयोजित की गई। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ब्लाॅक सुपरवाईजर शर्मिला, सविता, वर्षा, एम.एस.एस.के. केन्द्र के परामर्शदात्ता, सामाजिक कार्यकर्ता छात्राओं आदि ने भाग लिया। राजेन्द्र सिंह द्वारा महिलाओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध व प्रतितोष) अधिनियम 2013 की जानकारी दी।
उन्होनें बताया कि संगठित व असंगठित क्षेत्रा, राजकीय कार्यालय, निजी कम्पनीयों, ईंट भट्टा स्थल, भवन निर्माण स्थल आदि कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ अवांक्षित यौन स्वभाव के व्यवहार असहज या अश्लील व्यवहार किया जाता है, तो इस अधिनियिम के तहत अपराध है तथा पीड़ित महिला कार्यस्थल पर गठित आंतरिक शिकायत समिति या स्थानीय शिकायत समिति के समक्ष स्वयं पीड़िता या उससे हितबद्ध व्यक्ति के द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है एवं घरेलू हिंसा लैंगिक हिंसा, बालिकाओं , महिलाओं से संबंधित कानूनों व हेल्प लाईन, सखी केन्द्र व एम.एस.एस.के. केन्द्रों की जानकारी दी गई।
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre