झाबुआ मध्य प्रदेश में सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक आयोजित

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 26 at 54815 PM

राजेंद्र राठौर

झाबुआ, सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों कि योजनाओं की समीक्षा की गई।
सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लेबर बजट 64.51 लक्ष्य जो कि 11.11 प्रतिशत है। जिले में 2020 से 2024 तक कुल 29002 कार्य प्रगतिरथ है एवं 2022-23 में 1968 कार्य पूर्ण हो चुके है। जलसंरक्षण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल प्रगतिरथ 4380 कार्य है। अमृतसरोवर अंतर्गत कुल 48 कार्य प्रगति रथ है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत 2016-17 से 2021-22 तक कुल 63455 कार्य पूर्ण हो चुके है और 7397 कार्य प्रगतिरथ है। प्रधानमंत्री आवास प्लस अंतर्गत कुल 86308 नवीन परिवारों का जाब कार्ड मेंपिंग किया जा चुका है। जिनमें से 40957 लोगो का पंजीयन, 40457 को जियो टैग एवं 22134 कार्य स्वीकृत हो चुके है।WhatsApp Image 2023 06 26 at 54814 PM
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत झाबुआ जिला सिंतबर 2018 में ‘‘खुले में शौच मुक्त‘‘ (ओडीएफ) घोषित हुआ। वर्ष 2020-21एवं 2021-22 में फेस -2 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों में ओडीएफ प्लस उत्कृष्ट स्तर की गतिविधियां की जा रही है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विकासखंडवार शालाओं में कार्यरथ रसोईयों एवं समूहों की समीक्षा की गई। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अंतर्गत सासंद गुमान सिंह डामोर द्वारा सभी फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाए। बीज निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री न हो यह भी सुनिश्चित करें । विशेषकर पेटलावद एवं थांदला 1 व्यक्ति की ड्यूटी लगाकर सूचना दी जाये की बीज निर्धारित मूल्य पर ही बेचा जाये अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। मध्यप्रदेश विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि जहां पर भी टांसफार्मर की आवश्यकता हो वहां लगाने के निर्देश दिये। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत अंधत्व निवारण एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं आभा आईडी की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़को का मेंटेनेंस का कार्य करने को कहा गया। साथ ही मेजर बीज एवं माईनर बीज के कार्यो समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। एमपीआरडीसी अंतर्गत झाबुआ से राणापुर एवं फुलमाल से मेघनगर की सडक का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये एवं खराब सड़क को लेकर अप्रसन्नता व्यक्ति की गई। जलजीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा की गई।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाभर, विधायक थांदला वीरसिंह भूरिया एवं समस्त विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment