राजेंद्र राठौर
झाबुआ 19 अप्रैल, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य समिती बैठक 18 अप्रैल को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक मे वर्ष 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में चल रही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
बैठक में टीबी कार्यक्रम मे निक्षय मित्र की संख्या में वृद्धि कर पात्र मरीजो को पोषण आहार को बढ़ाने एवं अधिक से अधिक मरीजो को खोजकर जिले को टीबी मुक्त बनाने के निर्देश दिये। लोगों को जागरूक कर अधिकतम सेम्पल लैब में भेजे जाए, जिससे मरीजों का इलाज समय पर शुरू किया जा सके।
समस्त बीएमओ को कोवीड टीकाकरण मे प्रकाशन बूस्टर डोज वैक्सीन प्राप्त होते ही कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए गए। मलेरिया कार्यक्रम फीवर मरीजो व कंट्रोल प्रबंधन मे निगरानी, कुष्ट कार्यक्रम मे रोगियो की सघन पहचान कर उपचार, सर्वीलेंस कार्यक्रम मे निगरानी तंत्र को मजबूत कर एस.पी.एल फार्म को समय पर रिपोर्टिंग कर बीमारी रोकधाम की अग्रीम कार्यवाही के सक्षक्त की जावे, आरसीएच व अनमोल कार्यक्रम मे नियमित रूप से एन्ट्री की जावे तथा समय आधारित गर्भवती माताओ की प्रथम त्रेमास व चार जॉचो की जॉच व एन्ट्री तथा बच्चो की सेवाये को सशक्त करने के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए गए, टेलीमेडिसीन मे सीएचओ से लगातार कॉल करवाते हुये विशेषज्ञों से लगातार उपचार मरीजो को दिए जाए, मातृ मृत्यु के उचित कारणो को खोज कर आने वाली संभावित कारणो को दूर कर उचित उपचार कर माताओ के स्वास्थ्य लाभ पर समस्त बीएमओ को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गये, इसी तरह बाल मृत्यु मे भी कारणो की पहचान करने हेतु बीएमओ को निर्देशित किया गया। जिससे की मातृ मृत्युदर एवं बाल मृत्युदर में कमी हो।
एनआरसी मे अधिक से अधिक बच्चो को भर्ती किये जाकर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से भर्ती, कॉउसलिंग कर सतत प्रयास करे, परिवार कल्याण कार्यक्रम मे शासन के निर्देशानुसार लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए गये, आयुष्मान भारत एवं आभा में अधिक से अधिक हितग्राहियो के कार्ड बनाने के निर्देश दिए गये। अन्धत्व निवारण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। एनसीडी मे स्क्रीनींग कर कैंसर, डायबिटीज, रक्तचाप, स्ट्रोक के मरीजो की पहचान कर उपचार किये जावे। सिकल सेल के मरीजो के लिए उनके कार्ड वितरण कर मेडिसिन का नियमित सेवन कराया जाए। एनीमिया मुक्त भारत अभियान में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिये। बच्चों में सुपोषण एवं डी-वॉर्मिग पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, सीएमएचओ डॉ० जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ० बीएस बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।