सिविल सर्विसेज का जिला स्तरीय चयन ट्रायल 19 अगस्त को

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

रितेश मलिक
बहराइच 06 अगस्त। प्रभारी क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन के उद्देश्य से 19 अगस्त 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से इन्दिरा गॉधी स्पोर्टर््स स्टेडियम, बहराइच में वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड वेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफटिंग, क्रिकेट व हाकी खेल हेतु जिला स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल का आयोजित किया गया है। क्रीडाधिकारी ने बताया कि सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल में राज्याधीन विभागों के अधिकारी/कर्मचारी ही भाग ले सकते हैं। आटोनोमस बाडी जैसे परिषद, बोर्ड, नगर निगम, पंचायत व पुलिस विभाग के कर्मचारी (अध्यापक/सहायक अध्यापक आदि) भाग नहीं ले सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी उचित माध्यम से निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर चयन/ट्रायल्स में सम्मिलित हो सकते हैं। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल 25 व 26 अगस्त 2023 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, गोण्डा में आयोजित होगा।

 

Share This Article
Leave a Comment