बालिकाओं की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता केंद्र बिंदु करौंदी में सम्पन्न

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 20 at 7.46.10 AM

रमेश कुमार पाण्डे

 

भारत के भौगौलिक केंद्र बिंदु करौदी (ढीमरखेड़ा) मे जिले के तेरह छात्रावासों की बालिकाओं ने लिया भाग

जिला कटनी – देश के भौगोलिक केंद्र बिंदु ग्राम करौंदी में अंतर छात्रावास खेलकूद एवं अकादमिक प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें आयोजित सभी इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहाड़ी ने विजेता और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भुडसा ने उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। जिन्हें पुरुस्कार स्वरूप खेल सामग्री, पुस्तकें और रनिंग शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथियों के रूप में मौजूद सांसद प्रतिनिधि शहडोल पद्मेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य अजय गौंटिया, कविता पंकज राय, सुश्री प्रिया सिंह, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राजा चौरसिया, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, अटल बिहारी वाजपेई, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, तहसीलदार प्रियंका नेताम, बीएमओ बी के प्रसाद के द्वारा उन्हें ये पुरुस्कार प्रदान किए गए।

बच्चों ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग

जिले के समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवम् नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास सहित कुल 13 छात्रावासों की करीब 230 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। प्रतिभागियों के मध्य 100 और 200 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, रस्सी कूद दौड़, तवा फेंक, गोला फेंक, क्रिकेट जैसी खेलकूद स्पर्धा सहित रंगोली, चित्रकला आदि की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें सभी छात्रावासों की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियाWhatsApp Image 2023 03 20 at 7.46.06 AM

छाई रही पहाड़ी और भुडसा छात्रावास की छ्त्राएं

प्रतियोगिता के तहत आयोजित विभिन्न इवेंट्स में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहाड़ी और भुडसा की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अपने प्रदर्शन के बलबूते जहां कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहाड़ी ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया तो वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास भुडसा दूसरे स्थान पर रहा। विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों के साथ साथ प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। समाजसेवी ओमकार सोनी द्वारा सभी को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप डिक्शनरी प्रदान की।

अकादमिक प्रतियोगिता में भी सराहनीय प्रदर्शन

कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इन छ्त्रावासों में नवाचार के तौर पर विकसित कराई गई लाइब्रेरी के परिणामों को जानने कलेक्टर श्री प्रसाद की विशेष रुचि पर कहानी आधारित अकादमिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी 13 छात्रावासों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास बरहटा विजयराघवगढ़ की निधि सिंह राजपूत ने इसमें प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि 4 छात्राओं ने द्वितीय और 7 छात्राओं ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण

प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर विभिन्न छात्रावासों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन पुरुस्कार वितरण एवम् स्वरुचि भोज के साथ हुआ। आमंत्रित अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे आयोजनों को छात्राओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, सरपंच बम्हनी अनिता कोरी, महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ प्रभारी अरविंद सिंह, जिला खेल अधिकारी विजय भार, एपीसी संध्या तिवारी, प्रतिभा गर्ग, प्रीति सिंह, टी आई उमरिया पान अनिल काकडे, बीआरसी प्रेम कोरी, हेमंत सामल, सत्येंद्र गौतम, विवेक दुबे, संदीप शुक्ल, अजय पांडेय, आशीष चौरसिया सहित शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी और आभार प्रदर्शन डीपीसी केके डेहरिया ने किया।

Share This Article
Leave a Comment