झाबुआ मध्य प्रदेश में बच्चो व गर्भवती महिलाओं को टीकाजनित जानलेवा बिमारियो से बचाने स्वास्थ्य विभाग मे हुआ जिला स्तरीय टीकाकरण उन्मुखीकरण

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 15 at 53347 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर

झाबुआ, नियमित टीकाकरण कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ जयपाल सिंह ठाकुर सीएमएचओ के द्वारा करते हुए समस्त चिकित्सको व विकासखंड की टीम को मार्गदर्शन देते हुये प्रत्येक जन्मे बच्चे को उम्र आधारित सभी निर्धारित टीके प्राथमिकता से प्रत्येक टीकाकरण सत्रो पर सम्पूर्ण प्रोटोकोल से लगाने के निर्देश दिए और समस्त आशाओ व आगनवाडी कार्यकर्ताओं से जन्म से लेकर 1 वर्ष तक के सभी बच्चो को पूर्ण टीकाकरण करवाये जिससे कि बच्चो की ऑतरिक ईम्युनिटी मजबूत रहे जिससे कि बच्चे बीमार न हो,बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो ग्राम का सम्पूर्ण स्वास्थ्य का भविष्य सुनहरा रहेगा,दस्तक अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त तक होना है जिसमे जीरो से 5 साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल की जानी जिसमे टीको से वंचित बच्चो का प्राथमिकता से चिन्हॉकन कर टीकाकरण करने के निर्देश जिला व विकासखंड टीम को दिये गये। WhatsApp Image 2023 06 15 at 53347 PM 1डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने नियमित टीकाकरण के अंतर्गत विगतवर्ष मे किये गये कार्यो की विकासखंडवार,सेक्टरवार, उपस्वास्थ केंद्रवार की समीक्षा कर नवीन सत्र मे निर्धारित लक्ष्यो को प्राप्त करने के निर्देश सभी को दिये गये व नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु यूवीन पोर्टल, ईविन पोर्टल के प्रोटोकोल के पालन के निर्देश दिए गये। डॉ मृणाल महाडिक एसएमओ धार ने टीकाकरण कार्यक्रम मे सफलता प्राप्त करने हेतु घर घर सर्वे, सूक्ष्म कार्ययोजना निर्माण ,हाई रिस्क एरिया चिन्हॉकन, हार्ड टू रीच एरिया, कोल्डचैन, एईएफआई,व्हीपीडी,एएफपी,फिवर विथ रैश सर्विलेंस, सपोर्टीव सुपरविजन, एचएमआईएस रिपोर्टिंग व सम्बधित भारत सरकार के आनलाईन पोर्टल के संचालन मे विस्तार से बताया गया। कार्यशाला मे डॉ पूरणसिंह जिला स्वास्थ्य अधिकारी,डॉ राम ईपिडिमियोलाजिस्ट, मुकेश यादव डीसीएम, विकासखंड से सभी बीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, कोल्ड चैन हैंडलर्स, समस्त जिला व विकासखंड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment