राजेंद्र राठौर
किरण बैरागी प्रतिमाह 16 हजार से 20 हजार रु तक कमा लेती है
झाबुआ 15 जून, 2023।
झाबुआ,जिला झाबुआ ग्राम पंचायत भगोर की रहने वाली किरण बैरागी की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। छोटी खेती होने के कारण उसमें भी ज्यदा बचत नही होती थी और हर छोटी-छोटी जरुरतो के लिए साहूकारों से ब्याज पर पैसे उधार लेने पड़ते थे एवं इन पैसो को चुकाने के लिए मजदूरी तथा कई बार बाहर पलायन पर भी जाना पड़ता था।
घर परिवार से कई दिनो तक दूर रहना पड़ता, पैसे नही होने की वजह से ना तो घर में अच्छा खाना पीना हो पता था और ना ही बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल पा रही थी।
म०प्र० डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से किरण सर्वप्रथम स्वयं सहायता समूह से जुडी और जुड़ने के बाद किरण ने बैंक से लोन लेकर सर्वप्रथम कुछ खेती का सामान लिया जिससे खेत के काम में आसानी हो।
उसके बाद किरण ने पति के साथ मिलकर फोटो स्टूडियो खोला और फोटो स्टूडिया में दोनां पति-पत्नी साथ में मिलकर कार्य करते थे और फिर धीरे-धीरे किरण ने एक छोटी जनरल स्टोर कि दुकान भी खोल ली।
जब किरण की फोटो स्टूडियो और जनरल स्टोर कि दुकान अच्छी चलने लगी तब किरण ने खेती पर ज्यादा ध्यान देकर फुलो की खेती करना चालू की और अब किरण और उनके पति दोनों मिलकर दुकान और खेती दोनो सम्भाल रहे है और अच्छी कमाई भी कर रहे है।
इस प्रकार किरण ने समूह से जुडकर और समूह के माध्यम से ऋण प्राप्त कर अपनी आजीविका को मजबूत बनाया एवं किरण के परिवार की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत हो गई।
अब किरण पति मुकेश बैरागी फोटो स्टुडियो से 3000-4000 रूपये, जनरल स्टोर से 5000-6000 रूपये एवं कृषि (फूलों की खेती) से 8000- 10000 रूपये माह तक कमा लेती है। इस प्रकार किरण एक माह में कुल आय 16 से 20 हजार तक हो जाती है।