ब्यूरो चीफ दीपसिंह कन्नौज
कन्नौज ।ज़िलाधिकारी द्वारा जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का सघन एवं औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विकासखण्ड कन्नौज में आरआरसी गांगेमऊ,विकास खंड हसेरन ग्राम राजपुर में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा संचालित टीएचआर प्लांट, प्राथमिक विद्यालय एवं अंगनवाड़ी केंद्र राजपुर हसेरन,विकासखण्ड साैरिख के ग्राम नियामतपुर में जलजीवन मिशन परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पम्प हाउस एवं ओवर हेड टैंक तथा विकास खंड गुगरापुर में तारापुर गाँव से होते हुए संयोगिता मार्ग को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण गहनता से किया गया।
ज़िलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला द्वारा जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का सघन एवं औचक निरीक्षण किया गया उसी क्रम मेंनिर्मित आरoआरoसीo का निरीक्षण कर घर- घर कूड़ा कलेक्शन व्यापक स्तर पर किये जाने के निर्देश संबंधित प्रधान/सचिव को दिए गए
जिलाधिकारी ने विकास खंड हसेरन के ग्राम राजपुर में आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा संचालित THR प्लांट का निरीक्षण किया गया ! महिलाओं को कुशलता पूर्वक प्लांट संचालन के निर्देश देते हुए उत्पादित पोषाहार की गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ज़िलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं अंगनवाड़ी केंद्र राजपुर, विकास खंड हसेरन का भी निरीक्षण किया गया !
अंत में ज़िलाधिकारी द्वारा विकास खंड गुगरापुर में तारापुर गाँव से होते हुए संयोगिता मार्ग को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता ख़राब पाये जाने पर उनके द्वारा सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री का लैब में परीक्षण कराने का निर्देश दिया गया ।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0एनo सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र द्विवेदी, संबंधित खंड विकास अधिकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।