जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी ने जिला सी ई ओ को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 23 at 3.06.13 PM

मनीष गर्ग खबर सतना

मैहर वार्ड 10 की जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी ने बताया की ग्राम बेरमा मे अमृत सरोबर तालाब 45 लाख की लागत से शासन द्वारा बनाया जाना है जो मेरे जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम बेरमा मे है जो मेरी जिला पंचायत क्षेत्र का सबसे बड़ी आवादी का गांव है अधिकारियो द्वारा इस अमृत सरोबर तालाब के भूमि पूजन की सूचना जानकारी मुझको नहीं दी गई जबकि मै उस क्षेत्र से जनता के द्वारा चुनी गई जनप्रतिनिधी हू जबकि शासन की यह नियमाबली है की जिस क्षेत्र मे भूमि पूजन लोकार्पण या कोई भी निर्माणकार्य कराया जायेगा उसमे उस क्षेत्र से चुने हुये जनप्रतिनिधि को आवश्यक रूप से इसकी जानकारी दी जायेगी और उसको उस कार्यक्रम मे शसाम्मान उसका नाम होगा लेकिन इस भूमि पूजन की जानकारी मुझको किसी भी प्रकार से नहीं दी गई न ही मुझको बुलाया गया अधिकारियो द्वारा किया गया यह कृत्य मेरे साथ साथ मेरे उस क्षेत्र की जनता का भी अपमान है जिन्होने मुझको अपना अमूल्य आशीर्वाद और अमूल्य मत देकर जिताया और जिला पंचायत भेजा है अगर क्षेत्र मे विधानसभा चुनाव के बाद प्रत्यक्ष चुनाव मे अगर दूसरा कोई जनता के द्वारा चुना जाने बाला जनप्रतिनिधि होता है वह जिला पंचायत का सदस्य होता हैWhatsApp Image 2023 03 23 at 3.06.12 PM और अधिकारियो द्वारा इस प्रकार का अपने क्षेत्र मे अपमानित करने का कार्य मै कतई बर्दाश्त नहीं करुँगी मैंने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय श्री रामखेलमन कोल जी और जिला पंचायत सी ई ओ परीक्षित झाडे जी को पत्र लिखकर सम्बंधित विभाग के शासकीय अधिकारी जो इस भूमि पूजन मे उपस्थित थे उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है!मैंने इसकी शिकायत मौखिक रूप से अपने जिला पंचायत के साथी सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू जी जो निर्माण समिति और संचार विभाग के सभापति है! मै सबंधित अधिकारियो के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग करती हू!

Share This Article
Leave a Comment