प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के गृहप्रवेशम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में धनतेरस पर 22 अक्टूबर को सतना के बीटीआई मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने आज अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए प्रस्तावित स्थल सीएमए स्कूल ग्राउंड और सेमरिया चौक में टाऊन हाल परिसर के मैदान का भी निरीक्षण किया।
धनतेरस के दिन CM आएंगे सतना, तैयारी में जुटे अधिकारी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
