सामाजिक समता के उद्घोषक थे बाबा फुले :
ग्वालियर । भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर गौतम नगर कुम्हरपुरा वार्ड 23 में स्टेशनरी व फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजोरिया ने की ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी जी ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षा को सुलभ बनाने और उसे जन जन तक पहुंचाने में जो भूमिका बनाई वह हम सब को समाज में काम करने की प्रेरणा देती है ।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजोरिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि
महात्मा ज्योतिबा फुले ने कन्याओं के लिए भारत देश की पहली पाठशाला पुणे में बनाई। राजौरिया ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के द्वारा स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार प्रदान करना, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह का समर्थन करना रहा है। वे बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे।
भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हरीश यादव जी ने भी अपने विचार रखे
स्वागत भाषण भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने दिया
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चों को स्टेशनरी का वितरण किया गया । साथ ही बुजुर्गों और महिलाओं को फल वितरण किये गए
कार्यक्रम में जिला महामन्त्री राजू सेंगर,विनोद शर्मा,राहुल दुबे,बिरजु शिवहरे,गिराज कंसाना,चेरण भार्गव,राजकुमार यादव,कुलदीप यादव,बिक्कू राजावत,प्रवीण भारद्वाज,राहुल भदौरिया,अमन बैशान्दर,गौरव किशोर मिश्रा,आशु श्रीवास,राजा यादव,देवेंद्र गुर्जर,बन्टी त्यागी बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद थे
महात्मा फुले बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment