बरेली के नबाबगंज कोतवाली में एक अजीब नज़ारा सामने आया जिसमे दो महिलाएं एक ही आदमी को अपना पति होने का दावा कर रही थी ।
दोनो महिलाओं ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया पुलिस ने दोनों महिलाओं के जैसे तैसे करके शान्त किया और मामले में तहरीर देने को कहा तो युवक अपनी प्रेमिका को लेकर कोतवाली से फरार हो गया ।
दरअसल नबाबगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे एक व्यक्ति ने दूसरी गांव की युवती से 25 साल पहले शादी कर ली ।शादी के बाद उनका एक बेटा और एक बेटी हुई जिनकी उम्र वर्तमान में 22 व 20 साल की है ।
आरोप है कि इस व्यक्ति ने एक पत्नी और दो बच्चे होने के बावजूद गांव में रहने वाली तीन बच्चों की माँ से एक साल पहले प्रेम संबंध हो गए।
जिसके बाद दोनों की प्रेम संबंध की चर्चा गांव में आम हो गई जिस पर दोनो के परिजनों ने नाराजगी जाहिर की तो दो बच्चों का पिता फरार हो गया ।हरियाणा जाकर मज़दूरी करने लगा।इसी बीच मे तीन बच्चों की माँ अपने पति के साथ मज़दूरी करने के लिए दिल्ली चली गई
दो बच्चे के पिता को जब पता चला कि उसकी प्रेमिका अपने पति साथ दिल्ली में रह कर मज़दूरी कर रही है तो वो भी दिल्ली पहुच गया और एक महीने तक चोरी छिपे दोनो मिलते रहे जिसके बाद दो बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया ।
एक दिन पहले दो बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका को लेकर नबाबगंज कोतवाली आ गये और पुलिस को दोनो पति पत्नी बताकर साथ रहने की गुहार लगाने लगे ।इसी बीच मे इस व्यक्ति की पत्नी को पता चला कि उसका पति अपने प्रेमिका को लेकर कोतवाली आ गया तो वो तुरंत अपने बेटे और बेटी को लेकर कोतवाली आ गई और अपने पति के प्रेमिका से जाकर भिड़ गई ।दोनो महिलाएं इस व्यक्ति को अपना पति बताने लगी ।हंगामा ज्यादा बढ़ा तो दो बच्चों को पिता अपनी प्रेमिका को लेकर कोतवाली से फरार हो गया ।
फिलहाल मामले में पुलिस का कहना है की दोनो पक्षों की ओर से कोई भी शिकायती पत्र नही मिला है।

