सिंगरौली 7 जून 2022/त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन वर्ष 2022 को सुव्यवस्थित सम्पादित करने के लिए सभी नोडल अधिकारी सतर्क रहकर दिए गए दायित्व का गंभीरता से निर्वहन सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारियों को दिया गया।
कलेक्टर ने मतदान कार्मिकों को प्रभावी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य से जुड़े सभी चुनाव कर्मियों को उनके कार्य के संबंध में स्पष्ट जानकारी होनी चाहिए। किसी भी निर्वाचन के बिन्दु पर उनमें भ्रम नहीं होना चाहिए। इसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण को इस तरह से सम्पादित करें जिससे ट्रेनर और प्रशिक्षणार्थियों के बीच एक-एक संवाद की स्थिति स्पष्ट रहे। ट्रेनर जो जानकारी प्रशिक्षणार्थियों से साझा कर रहे हैं, उस पर प्रशिक्षणार्थी प्रश्न करें ताकि प्रशिक्षण प्रभावी रह सके। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुपस्थिति की सूचना प्रत्येक दिवस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तर से वरिष्ठ अधिकारियें की ड्यिटी लगाई जाएगी।
कलेक्टर ने बैठक में मतदान केन्द्रों की मूलभूत आवश्यकताओं पर बल देते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्र में प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र में पेयजल की उपलब्धता के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने मतदान कार्मिक को लाने-ले जाने हेतु अधिग्रहीत वाहनों के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बस ऑपरेटरों को उनके कर्त्तव्यों के संबंध में प्रशिक्षण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को अपने दायित्वों की प्लानिंग कर कार्यों को समय पूर्व ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।