टीकाकरण के संबंध में समीक्षा बैठक-आँचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 08 at 7.49.34 PM 1

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड का कार्य तत्काल पूर्ण हो-कलेक्टर

झाबुआ 08 सितम्बर, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के अध्यक्षता में टीकाकरण के कार्य एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दिनांक 07 सितम्बर को सायं 05 बजे आयोजित की गई थी। जिसमें मिश्रा ने निर्देश दिए कि वर्तमान में टीकाकरण का लक्ष्य बहुत कम शेष है। इसे लक्ष्य के रूप में लेकर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाए। जिला अधिकारियो ने स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ एक प्रशसनीय कार्य किया है। जिससे जिले के लोग सुरक्षित हुए है। वहीं शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लगभग हम करीब है। जो आगामी सप्ताह का लक्ष्य लेकर पूर्ण करवाए। जिससे जिले में शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा सके।
जिला टीकाकरण अधिकारी राहुल गणवा ने बैठक में पीपीटी के माध्यम से जिले में टीकाकरण की स्थिति से कलेक्टर एवं सदन को अवगत कराया।WhatsApp Image 2022 09 08 at 7.49.34 PM
बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर सुनिल झा, एसडीएम एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अनुभाग स्तर से सभी एसडीएम, बीएमओ, सीएमओ, सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment