लीज रेंट जमा न करने तथा नियम विरुध्द खनन करने के कारण दो फर्शी पत्थर खदानों सहित 10 गिट्टी खदानों की लीज निरस्त की गई। बृजेश तिवारी, मैसर्स केवी टेक्नो, श्रीमती पुष्पा द्विवेदी, विकास मिश्रा, अनिल पांडे स्टोन क्रेशर, श्रीमती सविता द्विवेदी, शिव शंकर तिवारी, राजकुमारी पांडे, अनिल द्विवेदी, मोहम्मद अनस , उमेश कुमार सिंह तथा मैसर्स जीपी क्रशिंग के स्वामित्व की खदानों की लीज निरस्त की गई है।