सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने दो फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने बताया कि अमरपाटन क्षेत्र के ककरा गांव में चंद्रमणि सोनी और मझगवां ब्लॉक के जखौरा में भगवानदीन यादव द्वारा बगैर पंजीयन के क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। नीम-हकीम डॉक्टरों से परेशान लोगों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर उक्त दोनों लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। डॉ एलके तिवारी ने अमरपाटन और मझगवां बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि टीम से मामले की जांच कराएं। अगर क्लीनिक H का संचालन अवैध पाया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई कर वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराएं। इससे पहले भी सभी बीएमओ को निर्देश दिए गए थे कि टीम से गांव-गांव में इलाज करने वालों के खिलाफ जांच कराकर प्रतिवेदन दें, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई। सीएमएचओ ने बतया कि अब जिलास्तरीय टीम से फर्जी डॉक्टरों की जांच कराई जाएगी। ऐसे अधिकांश फर्जी डॉक्टर और पैथोलॉजी उचेहरा कोठी बाबूपुर कुल गड़ी मैहर के बीच भारी पड़े है जो मनुष्य के शरीर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और इन फर्जी डॉक्टरों ने रोड के किनारे सरकारी जमीन में मकान बना रखा है ऐसे डॉक्टरों की डिग्री जांच कराई जाए तो फर्जी निकलेगी और जानकार सूत्रों के अनुसार मेहर के पैथोलॉजी लैब में टेक्नीशियन ब्लड नहीं निकलता नीम हकीम ब्लड निकाल कर खुद जांच करते हैं और एक्स-रे भी करते हैं अधिकांश दुकानें सरकारी अस्पताल के सामने हैं

