आज नव वर्ष के उपलक्ष में श्री हरिहरेश्वर ज्ञान मंदिर समिति आलमपुर की महत्वपूर्ण बैठक एवं नए सदस्यों का मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें महत्वपूर्ण दायुक्त एवं सामाजिक कार्यक्रम के विषयों पर चर्चा हुई और नए सदस्यों को सदस्यता दी गयी अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्री ज्ञान मंदिर की आजीवन सदस्यता ग्रहण की आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री केके पठान ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री हरिहरेश्वर ज्ञान मंदिर समिति के संरक्षक श्री राम कुमार शास्त्री जी श्री अतर सिंह जी श्री किशोर सिंह जी श्री सीताराम सविता जी श्री इमाम खान श्री मुन्ना गोस्वामी जी एवं वीरेंद्र दीक्षित तथा तेज सिंह जी आदि उपस्थित रहे साथ ही समिति के अध्यक्ष अनिल चौधरी उपाध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुचिया कोषाध्यक्ष श्री शंकर सोनी सचिव अंकित स्वामी सह सचिव विष्णु गौरव जी एवं सक्रिय सदस्य राजकुमार परिहार ,के के दुबे विवेक राठौर महेंद्र झा महेंद्र रायकवार यशवंत सिंह परिहार शिवराज कौरव धर्मेंद्र शर्मा शासकीय ठेकेदार
आदि वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
श्री टेड़ा मठी पर श्री हरिहरेश्वर ज्ञानमन्दिर की नव बर्ष बैठक और मिलन समारोह संपन्न-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी
Leave a Comment
Leave a Comment