निगरानी बदमाश के द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 07 at 5.56.42 PM

 

झाबुआ 07 अप्रैल, 2022। मेघनगर अनुभाग में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निर्देश पर मेघनगर के निगरानी बदमाश राजू पिता ड्यूटिया सिंगाडिया का मेघनगर एकेवीएन क्षेत्र में संचालित ढाबा को तोडा गया एवं इसी तरह ग्राम केशरपुरा तहसील मेघनगर थाना काकनवानी का निगरानी बदमाश रालू पिता जानिया निवासी केशरपुरा की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। जिले में किसी भी प्रकार के माफिया के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके तहत निरंतर भू-माफिया, गुण्डा तत्व, खनीज माफिया, शराब माफिया आदि के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी रहेगी।WhatsApp Image 2022 04 07 at 5.56.39 PM

Share This Article
Leave a Comment