झाबुआ 20 दिसबंर, नापतोल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला झाबुआ द्वारा दिनांक 19.12.2022 को ग्राम कल्याणपुरा में संयुक्त निरीक्षण कर बाबूलाल तखतमल जैन किराना स्टोर, जय श्री रेस्टोरेंट, श्रीराम होटल कल्याणपुरा एवं विजय स्वीट्स पेटलावद रोड कल्याणपुरा पर निरीक्षण कर कार्यवाही की गई जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा घी का नमूना जांच के लिए लिया गया है। साथ ही नापतोल निरीक्षक कपिल कदम द्वारा सेव के पैकेट पर मानक घोषणा अंकित नहीं होने की स्थिति में 2 प्रकरण तथा इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे का सत्यापन एवं मुद्रा अंकन होना नहीं पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही में राहुल सिंह अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कपिल कदम नापतौल निरीक्षक एवं संजय पांचाल श्रम सहायक उपस्थित रहे।