8 जून के मध्य रात्रि 3:00 से 4:00 बजे के बीच चोर ने कालका माता मंदिर रोड पर स्थित वाड़ी हनुमान मंदिर से चोर रात्रि में चांदी के छत्र अलमारी में रखे हुए नगदी और दानपात्र तोड़कर लगभग 70 से 80 हजार रुपए का माल ले गया। मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है वह लगभग रात्रि 3:00 से 4:00 के बीच चोरी करने आया मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर से भगवान के चांदी के छत्र चुरा कर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से भी नकदी निकाल ली और मंदिर के बाहर रखे दानपात्र को तोड़कर उसमें से सारा पैसा ले गया सीसीटीवी में दिख रही चोर की उम्र कम ही है वाडी हनुमान मंदिर मैं पिछले 1 वर्ष में तीसरी बार चोरी हुई है झाबुआ के कई मंदिर चोरों के निशाने पर हैं जिनमें वह चोरी कर चुके हैं। कई लोगों का कहना है जिले में बढ़ रही नशे की लत के कारण कई युवा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी कर रहे हैं। सीसीटीवी में दिख रहे चोर की शिनाख्त कर पुलिस को जल्द से जल्द चोर को गिरफ्त में लेना चाहिए। और मंदिरों में हो रही चोरी पर अंकुश लगाना चाहिए। साथ ही चोर से कड़ी पूछताछ कर पता लगाना चाहिए कि और उसके कितने साथी हैं जो इस तरह की वारदातों में संलिप्त हैं।
वाडी हनुमान मंदिर को लगातार निशाना बना रहे चोर-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment