झाबुआ, दिनांक 11/1/2023 को देर शाम 6.30 बजे भारत सरकार के द्वारा यूविन पोर्टल की सॉफ्ट लांचिंग की गई जिसमें प्रदेश से डॉ संतोष शुक्ला संचालक टीकाकरण, डॉ अश्विन भागवत राज्य टीकाकरण सलाहकार,डॉ कपिल जादौन एसपीओ यूएनडीपी दिल्ली में उपस्थित रहे व जिला झाबुआ से वीसी के माध्यम से डॉक्टर बीएस बघेल प्रभारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ,डॉ राहुल इसके अर्बन नोडल चिकित्सा अधिकारी, श्री योगेश माली वीसीसीएम ,श्रीमती प्रज्ञा धूर्वे नर्सिंग आफिसर , श्रीमती पूजा बामनिया नर्सिंग ऑफिसर, सरिता भूरिया एएनएम, श्रीमती लक्ष्मी गुंडिया आशा कार्यकर्ता, दिपिका आशा कार्यकर्ता , प्रेमसिंह कटारा साफ्ट यूवीन पोर्टल लांचिंग में उपस्थित रहे एवं देश व प्रदेश मे आदिवासी अंचल झाबुआ से प्रथम हितग्राही अंजलि पति रवि के बच्चे का पोर्टल पर सर्वप्रथम पंजीयन कर बर्थ डोज के बीसीजी, ओपीव्ही जीरो डोज व हिपेटाईटीस बर्थ डोज की खुराके दी गई। आने वाले समय में समस्त गर्भवती महिलाओं व जन्मे बच्चों का टीकाकरण यूवीन पोर्टल के माध्यम से डिजिटल रूप में किए जायेंगे जिसकी प्रक्रिया को आज से प्रारंभ किया गया ।यूवीन पोर्टल पर कार्य करने हेतु समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सघन प्रशिक्षण दिया जाकर पूर्ण रूप से सशक्त किये जाने का कार्य किया जायेगा।