यूपी के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र मे अभी तक राजकुमार अग्रवाल एस पी देहात ने स्मैक तस्करों के अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया था। मगर अब एस पी देहात की यह कार्रवाई स्मैक तस्करों के साथ ही साथ साइबर ठगों पर भी होना शुरू हो गई है। गुरुवार को एस पी देहात के निर्देश पर पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया गांव के साइबर ठग जमशेद के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। इतना ही नहीं, जमशेद के साथ पुलिस ने कुख्यात तस्कर इशाकत उर्फ आलू वाला के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया है। बताया गया कि दोनों ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए भवन का निर्माण कराया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर-अभियान’ को और गति देने में जुटे बरेली के एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल ।
कुछ दिन पहले शातिर नन्हें लंगड़ा तथा उसके परिवार पर चलाया था बुलडोजर!
योगी सरकार के तेज़ तर्रार पुलिस अधिकारी राजकुमार अग्रवाल की बड़ी कार्रवाई के चलते बरेली ग्रामीण क्षेत्र तक अपराधियों व उनके “कुनबे” में दहशत का माहौल ।
राजकुमार अग्रवाल एस पी देहात ने बताया है कि अब तक कई समैक तस्कर व साइबर ठगों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है और आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।