रामनगर में ये लड़की अपने माता पिता से बिछड़ गई है और रामनगर थाना पुलिस को रामनगर में मिली है जो अपना नाम लक्ष्मी उर्फ मन्नू विश्वकर्मा बता रही है और अपनी मा का नाम बबली भाई का नाम विष्णु बहन का नाम आराधना और मामा का नाम चिंता विश्वकर्मा बता रही है और अपना पता मोचट या हौचट बता रही हैं इसके साथ ही यह बच्ची कक्षा 3 की छात्रा होना बता रही है जिस किसी भी सज्जन को इस बच्ची के बारे में जानकारी हो या इसके माता पिता के संबंध में कोई जानकारी मिले तो रामनगर थाना पुलिस को सूचना दे और बच्ची को उसके परिजन से मिलाने में मदद करें