कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आशा डायरी बेहतर तरीके से संधारण करने पर सात आशाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया प्रोत्साहित-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 14 at 9.18.03 PM

 

जिला कटनी – जिले में आशा डेली डायरी का बेहतर तरीके से संधारण करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नवाचार करते हुए कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के निर्देश प्रदान किए थे। निर्देशानुसार सोमवार को जिले की सात आशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बेहतर तरीके से डायरी का संधारण करने पर आशा कार्यकर्ता सुषमा पटेल मोहनिया कूड़न बहोरीबंद, आराधना सोनी तेवरी बहोरीबद, रजनी यादव घिनौची बिलहरी रीठी, नीलम बर्मन देवराकला विजयराघवगढ़, संगीता सिंह रजरवारा विजयराघवगढ़, अंजू सोनकर पिपरियाकला बरही बड़वारा और अर्बन कटनी से आशा गौरी गोस्वामी को कार्यालय में प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी आशा कार्यकर्ताओं से आगे भी इसी तरह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।WhatsApp Image 2022 03 14 at 9.18.02 PM
आशा कार्यकर्ता अपने सभी कार्य व कार्यक्रम की जानकारी आशा डेली डायरी में अपडेट करती हैं। जिसमें गांव का मानचित्र, जनसंख्या, सर्वे, एएनसी, पीएनसी पंजीयन, जन्म-मृत्यु पंजीयन और सभी सेवाओं की जानकारी शामिल होता है। आशा कार्यकर्ताओं की डायरी के माध्यम से विभाग को बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद मिलती है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment