हम कमजोर हुए हैं खत्म नहीं- बसपा-आंचलिक ख़बरें-फय्याज खान

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 55

हम कमजोर हुए हैं खत्म नहीं बसपा,
जिला बरेली बहुजन समाजपार्टी जिला उपाध्यक्ष एवं, जिला पंचायत सदस्य अब्दुल कादिर ने, हमारे बरेली ब्यूरो फय्याज खान से, एक मुलाकात में बताया, बहुजन समाजवादी पार्टी कमजोर जरूर हुई है. मगर खत्म नहीं आने वाले, समय में हम फिर उतरेंगे, और मैदान जीतेंगे. हमें हर गलती से एक सबक सीखना है, पहले से और मजबूत हो कर, हम संगठन पे काम करेंगे, कोई हमें कमजोर समझने की कोशिश ना करें, हम फिर मैदान संभालेंगे, क्योंकि मैदान में ताकते नहीं. हौसले लड़ते हैं. उसी हौसले से फिर आएंगे.

Share This Article
Leave a Comment