सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन हुआ-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 11 at 6.32.02 PM

 

जिले के विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 11 मार्च 2022 शुक्रवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में जे.एस. बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।अपर कलेक्टर जिला झाबुआ जे.एस. बघेल ने माह फरवरी 2022 में विभिन्न विभागों केअधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए । बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है ।WhatsApp Image 2022 03 11 at 6.31.58 PM
बघेल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्यकर समय व्यतित करे ।बघेल ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे। उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है जिसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया ।इस सम्मान सह बिदाई समारोह में अरूण कुमार अरोरा उच्च श्रेणी शिक्षक नानुराम मकवाना प्रकाश भूरिया प्रधान पाठक बीईओ रामा रामसिंह परमार बीईओ राणापुर हंसाबाई सहा.ग्रेड-2 नंदलाल पाटीदार बीईओ थांदला मोतीलाल परमार उच्च श्रेणी शिक्षक बीईओ पेटलावद दिव्या मचार सहायक शिक्षक बीईओ झाबुआ रोहणी साहू पर्यवेक्षक स्वास्थ्य विभाग तेजसिंह चौहान वन विभाग चांद खां पठान, जगदिशचन्द्र व्यास, सहायक ग्रेड-3 कैलाशचन्द्र चौहान प्रधान आरक्षक पुलीस अधीक्षक झाबुआ जोसफ भृत्य तहसील झाबुआ को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी ममता चंगोड, मनोहरदास चौहान, दिनेश पारगी, सहायक पेंशन अधिकारी विकास बघेल सहायक कोषालय अधिकारी मगनसिंह यादव पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ रतनसिंह राठौर अध्यक्ष पेंशन संघ झाबुआ, जयैन्द्र बरागी वरिष्ठ नागरिक परिसंघ झाबुआ सहित भैरूसिंह सोलंकी, श्रीनाथसिंह चौहान, पीडी रायपुरिया, एजाज धारवी, जितेन्द्र शाह, रूपसिंह खपेड पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment