चित्रकूट। ईद उल फितर त्यौहार के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा कर्वी शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ईदगाह एवं मस्जिदों में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी एवं त्यौहार शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण भाई-चारे के साथ मनाने की अपील की ।
भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीता सिंह एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।