शारदा विद्या मंदिर हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों ने हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में प्रकृति को सादर वंदन करते हुए प्रकृति के प्रति अपने समर्पण भाव को पौधारोपण द्वारा अभिव्यक्त किया पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखरेख भी आवश्यक है इस भाव को शारदा विद्या मंदिर के समस्त विद्यार्थी भली-भांति जानते हैं वह पौधा रोपण का कार्य करते हैं और पौधों की सुरक्षा के लिए वे स्वयं ही अपनी कक्षा अनुसार ट्री गार्ड लेकर आते हैं तथा इस संकल्प के साथ में पौधों को लगाते हैं कि पौधा पूर्णतः सुरक्षित रहे और अच्छे से बड़ा हो जाए संस्था द्वारा विद्यार्थियों के ऐसे पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो अलग-अलग ऋतु में फलित होते हैं और कुछ हरियाली वाले तथा कुछ फलों के पौधे लगाए जाते हैं जिससे की पक्षियों को भोजन की प्राप्ति हो सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर संस्था के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिवर्ष हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण का कार्य किया जाता है उक्त आयोजन के दौरान विद्यालय स्टाफ से देवेंद्र व्यास सतीश लाखेरी अरुण परमार श्रीमती संगीता बामनिया सुश्री साक्षी श्रीवास श्रीमती बसंती बारिया शीला सक्सेना योगेंद्र बैरागी शाला संचालिका श्रीमती किरण शर्मा संस्था प्राचार्य डॉ कंचन चौहान उपस्थित रही।