जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के खाम्हां खरीदी केंद्र में हो रही समर्थन मूल्य पर खरीदी में जमकर किसानों को ठगा जा रहा है। लेकिन उपार्जन केन्द्र खाम्हां में एक अनूठा मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पर पूर्व में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आने के बावजूद भी उसे ही खरीदी केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। इतना ही नहीं उक्त प्रभारी पर पूर्व में भ्रष्टाचार के चलते एक बार सेवा समाप्ति भी हो गई थी लेकिन अज्ञात कारणों के चलते इस बार उसे खाम्हां केंद्र प्रभारी बना दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इस बार भी उसने खरीदी में न केवल हेरफेर की, बल्कि किसानों से एक कुंटल गेहूं में दो किलो से लेकर चार किलो तक की ठगी की जा रही है। रात्रि होते ही उसके बंधुआ मजदूर कट्टीयों से अधिक गेहूं को निकाल कर बराबर कर दिया जाता है।
खाम्हां उपार्जन केन्द्र के प्रभारी राजू दाहिया रात्रि समय 6 से 7 बजते ही अपने साथियों के साथ केंद्र में बैठकर शराब बीड़ी सिगरेट पीना पिलाना एक पेशा बन गया है। जबकि क्षेत्रीय किसानों को आगजनी होने से कितना नुक्सान उठाना पड़ा है। प्रभारी के इस रवैए से कभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इनका कहना
किसानों से साथ ठगी की जांच करूंगा
जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी दूसरी बात गेहूं तौलाई में एक कट्टी पर 50 कि. लेनें का है व बोरी का बजन अलग रहेगा।
राजधर साकित फूड इंस्पेक्टर

