सतना सीएम हेल्पलाइन पर 13 हजार 942 शिकायतें लंबित – है। समय सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई। कलेक्टर 1 अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयुष्मान, जनसेवा वं अभियान, जल जीवन मिशन, ईआरओ नेट और पीडीएस के कामकाज र की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं के पालन और विकास कार्यों के क्रियान्वयन पोर्टल पर से अपडेट रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि फसल कट रही है । खेत खाली हो रहे हैं। सीमांकन के लंबित प्रकरण अभियान चला कर बों निराकृत करें। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, निगमायुक्त राजेश शाही, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, नीरज खरे, एसके गुप्ता, केके पांडेय, राजेश मेहता, एचके धुर्वे और एसडीएम सुधीर बेक भी मौजूद रहे
सीएम हेल्प लाइन पर पेंडिंग हैं 13 हजार से भी ज्यादा शिकायतें-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
