मोटर दुर्घटना के विचाराधीन मामलों में आश्रितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किए जाने को लेकर एडीआर केन्द्र में न्यायाधीश, अधिवक्ता और बीमा कम्पनी के अधिकारियों की एक लोक अदालत के संबंध में आयोजित बैठक में मौजूद जज बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिला जज और विशेष न्यायाधीश एससी राय ने कम्पनी के अधिकारी और अधिवक्ताओं को प्रकरणों की सूची बनाकर कम्पनी से एप्रूवल समय से प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के सचिव और न्यायाधीश अविनाशचंद्र तिवारी ने कहा कि मोटर दुर्घटना के मामलों में मुखिया के न रहने पर उनके आश्रित मामले प्रस्तुत करते हैं, जिनका निराकरण जल्द से
जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 14 मई को आयोजित की जा रही लोक अदालत में मामलों का आपसी सहमति से निराकरण होने पर दोनों ही पक्षों को लाभ मिलेगा। बीमा कम्पनी को जहां ब्याज में राहत मिलेगी वहीं आश्रितों को जल्द सहायता राशि प्राप्त होगी। ये रहे मौजूद बैठक में न्यायाधीश सिद्वार्थ तिवारी, प्रवीण
कुमार सिन्हा, योगीराज पांडेय, बीमा कम्पनी के प्रमोद सोधिया, दीपक ब्यास, अधिवक्ता कमलेश ओबेराय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, योगेन्द्र नामदेव, विजय नामदेव, अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
अदालत को सफल बनाने विशेष न्यायाधीश ने ली बैठक-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment