पैरा बैडमिंटन के स्टेट चैंपियन झाबुआ आकर खेलेंगे, एक अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी के भी सम्मिलित होने की संभावना-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 15 at 6.02.48 PM

 

तीन दिवसीय ओपन नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट आज 1़6 दिसंबर से बहुउद्देषीय खेल परिसर में

झाबुआ। शहर में तीन दिवसीय ओपन नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ आज 16 दिसंबर, शुक्रवार को होगा। इसमें चार राज्यों मप्र, गुजरात, राजस्थान एवं पंजाब के नामी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेेंगे। इस बार टूर्नामेंट में खास तौर से पैरा बैडमिंटन के स्टेट चैंपियन राहुल सिंह भी शामिल होंगे, वह 2 बार स्टेट का खिताब अर्जित कर चुके हैं। इनके अलावा बैंडमिंटन के कई अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपना कौशल दिखाने झाबुआ पहुंचेंगे। टूर्नामेंट 16 से 18 दिसंबर तक बहुउद्देश्यीय खेल परिसर के हॉल में होना है। इस दौरान एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के भी आने की संभावना है।आयोजन मॉर्निंग बैडमिंटन क्लब झाबुआ द्वारा किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष संजय शाह, उपाध्यक्ष मनोज बाबेल और सचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि राहुल सिंह जिला भिंड के निवासी हैं। राहुल विगत पांच वर्षों से भिंड में बैडमिंटन के प्रारंभिक गुण सीख रहे है, आप पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। तीन बार राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में राज्य विजेता का खिताब जीत चुके हैं। वर्ष 2021 में भुवनेश्वर में लगातार तीसरी बार नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में राहुल सिंह ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। भिंड में बैडमिंटन विद्या में पर्याप्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण वह अभी राजा देवीसिंह बैडमिंटन हाल धार में सुधीर वर्मा कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल के स्तर को निखार रहे हैं। राहुल का लक्ष्य है पैरा बैडमिंटन में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है।

Share This Article
Leave a Comment