शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में खेलो इंडिया जन जागरूकता के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 31 at 2.42.42 PM

 

झाबुआ , 31 जनवरी को शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में खेलो इंडिया यूथ गेम्स जो कि मध्य प्रदेश में 30 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे हैं, इन खेलों के प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 2 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अग्रणी महाविद्यालय के साथ आदर्श महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय ने सहभागिता कर छात्रों एंव स्थनीय निवासियों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रचार प्रसार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया।WhatsApp Image 2023 01 31 at 2.42.43 PM
कार्यक्रम के प्रथम दिन 27 जनवरी को जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें खेलो इंडिया थीम सॉन्ग पर रैली के साथ खिलाडी छात्रों एंव महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया रैली को महाविद्यालय के प्रचार्य डाॅ जे.सी. सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। रैली के उपरांत महाविद्यालय में छात्रों को खेलो इंडिया परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के क्रिडा अधिकारी बीडी शर्मा, कोमल बारिया एवं डाॅ विद्या चैहान ने खेलो इंडिया के महत्व से छात्रों एवं खिलाडियों को अवगत करवाया।WhatsApp Image 2023 01 31 at 2.42.43 PM 1
कार्यक्रम के दूसरे दिन 28 जनवरी कोे विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रातः बैडमिंटन, वालीवाल, कबड्डी एवं खो-खो खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अंजना मुवेल, डांॅ गोपाल भूरिया, डाॅ राजू बघेल, डाॅ जैमाल डामोर, डाॅ रीता गणावा, डाॅ रीना गणावा, एवं जिले के अन्य महाविद्यालय से पधारे क्रिडा अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment