दलित व बहुजन समाज के लोग अपने वोट की कीमत समझें:समीर सागरमुन्ना लाल सागर बने आसपा के शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष
दलित व बहुजन समाज के लोग अपने वोट की कीमत समझें:समीर सागर
मुन्ना लाल सागर बने आसपा के शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष
बदायूं!आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की बैठक शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ककोड़ा में संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि समीर सागर ने पार्टी की विचारधारा से व अपने विचारों से अवगत कराते हुए दलित व बहुजन समाज के लोगों से कहा कि अपने वोट की कीमत समझो जितने प्रधानमंत्री की बोट की वैल्यू है उतने तुम्हारे वोट की वैल्यू है। बोले बहुजन समाज पर लगातार अत्याचार हो रहा है भाजपा दलित हितैषी होने का ढोंग करती है।भाजपा शासन में लगातार दलित व बहुजन समाज पर अत्याचार होते हैं।
विशिष्ट अतिथि पुष्पेंद्र पटेल भावी प्रत्याशी आजाद समाज पार्टी ने कहा कि हमें अपने बूथ को सबसे ज्यादा मजबूत करना है और बोले कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप आजाद समाज पार्टी से तुरंत संपर्क करें और कहा जब चुनाव होता है तब सभी पार्टी के प्रत्याशी आपके बीच आते हैं और झूठे वादे करते हैं और बाद में अपने वादे तोड़ देते हैं।
इस मौके पर आसपा जिलाध्यक्ष समीर सागर ने मुन्ना लाल सागर को शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
बैठक में डॉ राजेंद्र, दद्दा जी,आसाराम कप्तान, अनिल सागर, मुन्ना लाल माथुर, मोर सिंह, दाताराम, चरण सिंह राकेश, हरिओम सागर, शिव कुमार गौतम, राजवीर सागर, विशेष सूरज सिंह, निराला, रंजीत सागर, रामपाल, उमेश सागर, मुकेश, संजीव माथुर, चंद्रपाल माथुर आदि मौजूद रहे।