सीएचसी रामा में डीजीटल एक्सरे मशीन एवं संजीवनी स्वास्थ्य शिविरि भाग-2 का प्रभारी मंत्री के कर कमलों से शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 26 at 6.05.57 PM

झाबुआ, 26 अगस्त, 2022 इंदर सिंह परमार प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री स्कुल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. शासन के द्वारा डिजीटल एक्स-रे मशीन एवं संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-2 का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाबर, सांसद प्रतिनिधि अजय डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल स्वास्थ्य सुनील झा, एसडीएम एलएन गर्ग, सरपंच श्रीमती हीरा अमरसिह भुरिया, जनप्रतिनिधि भुपेष चंगोड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस ठाकुर, बीएमओ डॉ शैलेष बबेरिया, डीपीएम आरआर खन्ना, बीपीएम मोतीराम सेनानी, लेखापाल राकेश अजनार एवं अन्य शासकीय सेवक एवं आमजनता उपस्थित रहे।
डीजीटल एक्स रे मशीन- 15 वे वित्त आयोग से प्रदत्त वित्तीय सहयोग से डीजीटल एक्स रे मशीन पंचायत विभाग के द्वारा सीएचसी रामा को प्रदान किया गया है। डीजीटल एक्स रे का लाभ लगभग 122 ग्रामों की आमजनता को मिलेगा ।
जिला प्रशासन के नेतृत्व में संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-1 के सफल आयोजन उपरांत आम जनता, गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं, 0 से 5 वर्ष के बच्चों की जांच, किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग-2 का आयोजन किया जा रहा है।WhatsApp Image 2022 08 26 at 6.05.56 PM
संजीवनी स्वास्थ्य शिविर भाग -2 के तहत 375 ग्राम पंचायतों में दिनांक 03 सितम्बर 2022 से 12 नवम्बर 2022 तक प्रति बुधवार एवं शनिवार प्रत्येक विकासखण्ड में 4-4 पंचायतों में आयोजित किया जायेगा।
स्वास्थ्य गतिविधियां- गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार, धात्री माताओं की जांच एवं उपचार, हिमोग्लोबिन की जांच, सिकल सेल की जांच, हेपेटाईटिस की जांच, डायबिटीज की जांच, रक्तचाप की जांच, आयुष्मान कार्ड, हेलथ आईडी आरबीएसके के तहत बच्चों का चिन्हाकन, सेनेटरी नेपकिन का वितरण कोविड टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिहाकन, निशुल्क दवाई वितरण, इत्यादि।
समन्वित विभाग- स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग के द्वारा सेवाये प्रदान की जायेगी।
आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल पंजीयन-256, गर्भवती माताओं की जांच-57, धात्री माताओं की जांच-35, हिमोग्लोबिन की जांच-87, सिकलसेल की जांच-42, हेपेटाइटिस-30, डायबिटीज की जांच-42, रक्तचाप-102, आरबीएसके के तहत बच्चों की जांच-22, निशुल्क दवाई वितरण-246, सेनेटरी नेपकिन वितरण-24, कोविड टीकाकरण-40, कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन-1 एवं सामान्य मरीजो को स्वास्थ्य सेवाये प्रदान की गई।

Share This Article
Leave a Comment