बरेली में थाना सिरौली के गांव धनोरा धनोरी में आज सुबह एक शख्स की भाला मारकर हत्या कर दी गई। बता दें सोमवार सुबह शख्स अपने खेत से चारा लेकर घर जा रहा था, तभी गांव से कुछ दूरी पर चकरोड के पास गांव के ही रहने वाले एक युवक ने कराई कराई कहकर मजाक बनाया। जिसके बाद शख्स ने गंदी-गंदी गाली दीं तो युवक ने इसका विरोध किया और भाले सेजानलेवा हमला कर दिया, जिसमें शख्स की मौत हो गई।
वहीं जब इस बात की जानकारी परिवार वालों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चकरोड पर शव पड़ा हुआ देखा तो हत्या की सूचना परिवार वालो ने पुलिस को दी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टपार्टम के लिए बरेली भेजा है।मृतक के तीन बेटे हैं।जिसमें बड़े बेटे की शादी हो चुकी है।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि आज सुबह आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र में सुबह 7 बजे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ठ नहीं है।आरोपी के गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित करके तलाश की जा रही है।