बागली नगर के मुख्य मार्ग पर अचेत होकर गिरे गोवंश नंदी के देखते ही देखते प्राण पखेरू उड़ गए,
रेहवासियों से चर्चा करने पर बताया कि, नंदी महाराज कुछ समय से सुस्त नजर आ रहे थे. कोई कुछ समझ पाता, इस से पहले ही गोवंश नदी ने अचानक ही अपने प्राण त्याग दिए. नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओ रहवासियों, राहगीरों की इस घटना पर नजर पड़ी, वैसे ही उन्होंने आनन-फानन में फोन लगाकर नगर परिषद व अन्य अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया , ऐसे में ही घटना की जानकारी बागली एसडीएम शोभाराम सोलंकी को लगी, इस पर उन्होंने तुरंत निर्देशित करते हुए, नगर परिषद सीएमओ महेश शर्मा, को नंदी के सम्मान पूर्वाक अंत्येष्टि करने की लिए कहा, श्री शर्मा ने अपनी टीम बनाकर नगर परिषद बागली के प्रमोद शर्मा , मुरली राठौर , वीरेंद्र गुर्जर , लायक अली , विनोद राठौर ने रहवासियों के साथ मिलकर, ससम्मान नगर परिषद के वाहन में गोवंश नंदी के शव रखकर गाजे , बाजे के साथ नगर भ्रमण करा कर समाधि स्थल पर ले जाया गया, जहां गोवंश नंदी की अंतिम किर्या कर दफना दिया , गोवंश नंदी की अंतिम यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ताओ सहित नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए. ऐसे मामले विरले ही देखने को मिलते हैं, इंसानियत का जज्बा और दिल में दर्द लेकर, बेजुबान को सम्मान पूर्वक अंतिम विदाई देना, नगर वासियों और शामिल कर्मचारियों को यकीनन बधाई का पात्र बनाता है !
गोवंश नंदी को बाजे गाजे के साथ दी अंतिम विदाई-आंचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख
Leave a Comment
Leave a Comment