मध्य प्रदेश के विदिशा में आशा सहयोगिनी ने 1 जनवरी का कार्यक्रम संकल्प दिवस के रूप में मनाया साथ कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन दिया जिसमें आशा सहयोगिनीयों ने मांग की है कि एन आर एच एम मे जो हमारा लेटर हमारी सैलरी को लेकर रखा हुआ है उसको जारी किया जाए आशा उषा सहयोगि ने 1 जनवरी को यह संकल्प लिया कि वो लेटर निकलवा कर रहेंगे की हम अपना हक लेकर रहेंगे इसी संबंध मे आज आशा उषा सहयोगीनी ने काफी संख्या में मिलकर जिला कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सौंपा गया जिस में मौजूद रही आशा उषा सहयोगी और जिला अध्यक्ष सीमा रघुवंशी मौजूद रही
आशा, उषा सहयोगिनी संघ ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन-आँचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़
