बड़े भाई ने छोटे की हत्त्या और उकी पत्नी को मकान के दूसरे माले से नीचे फेंका-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद अमजद खान

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

मध्य प्रदेश इंदौर!
सदर बाजार थाना अंतर्गत घटना जूना रिसाल गली नंबर 1 की है। आरोपी भाई घटना के बाद से फरार है।

बाथरूम को लेकर झगड़ा, बड़े भाई ने छोटे की हत्या की, पत्नी को मकान के दूसरे माले से नीचे फेंका

विवाद में मज्जू और उसके बेटियों और पत्नी ने मिलकर मारना शुरू कर दिया।
मज्जू का अपने ही छोटे भाई अब्दुल हमीद से विवाद हो गया।
विवाद का कारण अब्दुल ने मज्जू का बाथरूम उपयोग कर लिया था।
बाथरूम उपयोग करने की बात पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी।बीच बचाव करने आई छोटे भाई के पत्नी को भी मकान के दूसरे माले से नीचे फेंक दिया।गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी भाई घटना के बाद से फरार है।

सदर बाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जूना रिसाल गली नंबर 1 की है। यह रहने वाले मज्जू का अपने ही छोटे भाई अब्दुल हमीद से विवाद हो गया। विवाद का कारण अब्दुल ने मज्जू का बाथरूम उपयोग कर लिया था। इस विवाद में मज्जू और उसकी बेटी और पत्नी ने मिलकर मारना शुरू कर दिया।

इस बीच मज्जू ने पुरी ताकत से अब्दुल के सिर पर डंडा दे मारा जिससे अब्दुल का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।इस बीच अब्दुल की पत्नी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसे आरोपी ने ऊपर मंजिल से नीचे फेंक दिया।गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment