चित्रकूट।युवा उद्योग व्यापार मंडल द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ करते हुए सदर उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा ने वहाँ पर मौजूद सभी कर्मचारियों, ग्राहकों एवं व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को आगामी 27 फरवरी को मतदान करने की शपथ दिलाई।युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता एवं महामंत्री अंकित पहारिया ने बताया की जिले में नगर का मतदान प्रतिशत बहुत कम होता है। जिसका कारण मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग के लोगों का मतदान के दिन अपने घरों में रहना है। जिससे मतदान का प्रतिशत बहुत कम जाता है। उन्होंने बताया की इस वर्ष व्यापार मंडल नगर के हर वार्ड में अपना वॉलंटियर बनायेगा, जो वार्डो में मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष धर्म चंद्र गुप्ता ने बताया की व्यापार मंडल द्वारा नगर के सभी बैंकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं नगर में प्रमुख चौराहों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा। जिससे नगर एवं जिले के सभी मतदाता जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।इस मौके पर बैक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक राहुल बघेल, बैंक कर्मचारी साक्षी, आशुतोष सिंह, शोभित, अजय, देवेंद्र, राकेश, रामनरेश, बाबूलाल, शुभम गुप्ता, राम गुप्ता, जैकी चौरसिया, सौरव साहू, पिक्कू जायसवाल, मनीष गुप्ता सहित व्यापार मंडल के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।