प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर लिंक रोड बनवार तिराहे नहीं लगे संकेतक-आँचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 3

 

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बांदकपुर लिंक रोड बनवार तिराहे नहीं लगे संकेतक भटककर बांदकपुर की जगह घटेरा पहुंच जाते दर्शनार्थी

 

घटेरा बनवार- लिंक रोड चौराहे पर सूचना पटल नहीं होने से, राहगीरों भटक जाते हम बात कर रहे हैं. प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर कुंडलपुर को जोड़ने वाली बनवार बांदकपुर सड़क मार्ग की, निर्माण एजेंसी द्वारा सड़कों का निर्माण तो करा दिया गया है,लेकिन बनवार लिंक रोड चौराहों पर सूचना पटल नहीं लगाए गए है।यही बजह सड़क मार्ग से अनजान वाहन चालक भटक जाते हैं. और 6 किमी दूर घटेरा पहुंच जाते हैं और घटेरा से लौटकर, 13 किमी की दूरी जगह सफर 19 किमी का सफर बाहन चालकों के मजबूरी बन जाती है, बता दें बनवार में सड़क मार्ग पर घटेरा- बांदकपुर चौराहे पर सूचना पटल नहीं होने के कारण, दूरदराज से आने वाले वाहन चालक रास्ता भटक कर रेलवे स्टेशन घटेरा पहुंच जाते हैं। ग्रामीणों ने बनवार के बांदकपुर चौराहे पर सूचना पटल लगाए जाने की शासन प्रशासन से मांग की है.

 

Share This Article
Leave a Comment