11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों ने जनपद सीईओ को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 22 at 2.57.30 PM

 

जिला कटनी – जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम रोजगार सहायकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के नाम जनपद सीईओ विनोद पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से रोजगार सहायकों ने बताया कि मनरेगा के अलावा काम न दिया जाए।बीएलओ कार्य से मुफ्त किये जाने, लैपटॉप और एंड्रॉइड मोबाइल उपलब्ध कराने, दूसरे विभागों में अटैच रोजगार सहायकों को मूल पंचायतों में भेजने,रोजगार सहायकों की असमय मृत्यु होने पर परिवार को आर्थिक सहायता देने, मानदेय बढ़ाने सहित विवादित पंचायतों को छोड़कर उनकी मूल पंचायतों में रोजगार सहायकों को पदस्थ किये जाने सहित अन्य मांग की गई है। इस दौरान जीआरएस संघ अध्यक्ष अमरीश राय,अतुल चौरसिया, यूसुफ खान, दिलीप गौतम,अजय कोरी, श्रीकांत रावते, रविन्द्र तिवारी,मंयक चौरसिया, शिवपाल सिंह, मोहम्मद रजा, मनोज पाटकर, मुकेश त्रिपाठी,मुरारी पटेल, सुरेंद्र पटेल, उमेश सोनी, अजय त्रिपाठी,मनोज शुक्ला सहित अन्य रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment